

अजमेर, 08 मई (Udaipur Kiran) । सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 859वीं में जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह के अंतर्गत शहर के 80 स्कूलों के साथ छात्र-छात्राओं ने रंग भरो प्रतियोगिता के भाग लेते हुए इतिहास पुरुष के चित्र में अपनी कल्पना अनुसार रंग उकेरे।
समारोह समिति के शिव प्रसाद गौतम के अनुसार यह प्रतियोगिता शहर के 80 विद्यालयों में एक साथ आयोजित की गई, इसके अंतर्गत समारोह समिति द्वारा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित एक चित्र की कार्ड शीट प्रतिभागियों को प्राप्त कराई गई। सभी ने अपनी कल्पना अनुसार अलग-अलग रंगों से इतिहास पुरुष को सजाने और संभालने का सफल प्रयास किया। अनेकों चित्र ऐसे जीवंत लग रहे थे मानो थोड़ी देर में बोल उठेंगे। सभी संस्था प्रधानों एवं चित्रकला विभाग से जुड़े अध्यापकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपनी कल्पनाओं के अनुसार प्रेरित किया। समिति में दुर्गा प्रसाद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह परमार, पुरूषोत्तम तेजवानी, मुकेश खिंची ने विद्यालयों में सम्पर्क किया।
समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं के चित्रों का आंकलन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालयों के तीन श्रेष्ठ चित्र समारोह समिति को भेजा गया है। इसके उपरांत विशेषज्ञ अलग अलग वर्गों के शहर स्तर पर प्रथम तीन चित्रों का भी चयन किया जाएगा। विजेता छात्र छात्राओं को 24 मई सायं 6 बजे तारागढ़ तलहठी पर स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित होने वाली मुख्य समारोह में भारत विकास परिषद मुख्य द्वारा प्राजोजित पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
