नैनीताल, 11 मई (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित छात्राओं के कलावती पंत (केपी) छात्रावास में रविवार को 4 वर्ष के उपरांत स्वर्ण जयंती समारोह उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। एकता विषय पर केंद्रित स्थापना दिवस में छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देश की बहुरंगी परंपराओं को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्तराखंड के जागर, गुजरात के गरबा, बंगाल की दुर्गा पूजा और नेपाल की सांस्कृतिक छटा सहित विभिन्न क्षेत्रों की लोककलाओं को मंचित किया। उल्लेखनीय है कि बीते वर्षों में मरम्मत कार्य चलते स्थापना दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. संजय पंत ने छात्राओं की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में स्थापना दिवस को विश्वविद्यालय या परिसर स्तर पर बड़े आयोजन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कविता के माध्यम से नारी शक्ति का चित्रण कर उपस्थितों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, छात्रावास की वार्डन डॉ हिमांशु लोहनी, छात्रावास प्रतिनिधि वैशाली, कविता रावत, रेनु खोलिया, विकास जोशी, दीक्षा पांडे, संजना भंडारी, श्वेता पंत सहित अनेक छात्राएं व परिसर से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
