Haryana

झज्जर : वैदिक संस्कार पखवाड़ा में संस्कार सीख रहे विद्यार्थी

प्रतियोगिता में प्रस्तुति देने के लिए तैयार खड़ी छात्राएं।

झज्जर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ के प्रांगण में 12 से 31 अक्टूबर तक के लिए वैदिक संस्कार पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में विद्यार्थियों को हर रोज भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और वैदिक परंपराओं से अवगत करवाया जा रहा है। इसी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विद्यालय में संस्कृत एवं आर्य समाज से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने श्लोक वाचन, सूक्ति वाचन एवं प्रश्नोत्तरी का सुंदर प्रदर्शन किया। इसमें स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी हंसराज, स्वामी श्रद्धानंद और पंडित लेखराम के जीवन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसके माध्यम से विद्यार्थी उनके समाज सुधार कार्यों से परिचित हुए और उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने की प्रेरणा ली।इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में विद्यार्थियों, अभिभावकों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्राचीनतम भाषा के महत्व से जुड़ने और प्राचीन भारतीय ज्ञान से प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलता है। हमें ऐसे महापुरुषों की अच्छाइयों को अपने जीवन में अपनाते हुए अच्छे कर्म करने चाहिए। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक संपन्न होने की सभी को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top