नई टिहरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बौराड़ी स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित बाल लेखन कार्यशाला में बच्चों ने अपनी हस्तलिखित पुस्तक के लिए मुखपृष्ठ तैयार किये। बच्चों ने लुप्त होती पत्र विधा को भी समझा। सभी बच्चों ने अपने पारिवारिक जनों को पत्र लिखकर बाल लेखन कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यशाला में बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने कहा कि हमें रिपोर्ट लिखते समय अंग्रेजी के 5 डब्ल्यू का ध्यान रखना होता है। यानी रिपोर्ट में कहां, क्या, कौन, कब और कैसे की जानकारी देनी चाहिए। किरौला ने कहा कि एक अखबार से हम बिंदु, रेखा, वर्ग, आयत, त्रिभुज, चतुर्भज, पंचभुज, कोण आदि ज्यामितीय आकृतियों को समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि औरेगैमी जपानी भाषा का शब्द है, जिसका आशय अखबार के मोड़ से रेखागणित को समझना है।
बाद में बच्चों ने अखबार से मुकुट भी तैयार किए। बच्चों ने हस्तलिख्ति पत्रिका ‘टिहरी दर्पण’ के लिए भी अपनी रचनाएं दी। बच्चों को कई खेल भी कराए गए।
टिहरी किताब कौथिग आयोजन समिति के संयोजक तथा क्रिएटिव उत्तराखंड के संयोजक हेम पंत ने बताया कि 5 दिवसीय लेखन कार्यशाला का शुक्रवार को समापन होगा।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल / वीरेन्द्र सिंह