Haryana

पानीपत के आईबी महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने पीएम मोदी के बजट वेबिनार को सुना

आईबी महाविद्यालय में बजट वेबनार में भाग लेते स्टाफ v विद्यार्थी

पानीपत, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित आई.बी. महाविद्यालय में स्टाफ मेंबर्स और विद्यार्थियों के लिए बुधवार को बजट घोषणा-2025 के बजट वेबिनार के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी | कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मालिक ने कहा कि यह वेबिनार सरकारी अधिकारियों, व्यवसाय जगत के नेताओं और व्यापार विशेषज्ञों के लिए भारत की औद्योगिक, व्यापारिक और ऊर्जा रणनीतियों पर चर्चा का मंच प्रदान करेंगे। इनमें बजट में घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन, निवेश सुविधा और तकनीकी अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र पर बजट के बाद वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में एमएसएमई की संख्या आज बढ़कर छह करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। इसी के साथ करोड़ों लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया का हर देश, भारत के साथ अपनी इकोनॉमिक भागीदारी को मजबूत करना चाहता है। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से इस पार्टनरशिप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए आगे आने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया और सुधारों की अपनी गति को और तेज किया। हमारे प्रयासों से अर्थव्यवस्था पर कोविड का प्रभाव कम हुआ। बजट घोषणाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए वेबिनार में प्राइवेट क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय विशेषज्ञों को शामिल किया गया। इस सेमिनार में सभी संकाय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. नीलम दहिया , डॉ पूनम मदान, प्रो सोनिया , डॉ. सुनीता ढांडा, प्रो अश्वनी गुप्ता , प्रो सोनल ,प्रो दीप्ति , प्रो नीतू, प्रो. प्रिया , प्रो प्रीती, प्रो मिलन , प्रो नीरू , प्रो मोहित, प्रो पूजा शर्मा , प्रो पूजा रूहल , टिंकू आदि उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top