Uttrakhand

सरस्वती विहार में प्रवेश के लिये 14 राज्यों एवं तीन अन्य देशों के विद्यार्थी दे रहे साक्षात्कार

साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल शिक्षक एवं प्रवेशार्थी।

नैनीताल, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। विद्यालय प्रशासन के अनुसार साक्षात्कार क्षेत्रवार एवं कक्षानुसार आयोजित किए जा रहे हैं। चयनित विद्यार्थी निर्धारित तिथियों पर विद्यालय परिसर में साक्षात्कार दे रहे हैं। वर्तमान में साक्षात्कार का तीसरा चरण चल रहा है, जबकि अभी सात और चरण शेष हैं। चयन समिति में सम्मिलित अतुल पाठक, संजय, मनीष, अमित तथा डॉ. पंकज शुक्ला विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तर्कशक्ति, संप्रेषण कौशल एवं मानसिक दक्षता का आकलन कर रहे है। बताया गया है कि विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया में 14 राज्यों एवं तीन अन्य देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top