Uttar Pradesh

एक राष्ट्र एक चुनाव पर छात्रों ने ज्यूरी सदस्यों का मोहा मन

एमएलसी के साथ छात्रों की ग्रुप फोटो

कानपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा इस वर्ष विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025 के अन्तर्गत ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के विषय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम/भाषण प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन हुआ। आयोजन के दूसरे दिन गुरुवार को नोडल केन्द्र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में ज्यूरी सदस्यों के सामने छात्रों ने उपरोक्त विषय पर जबरदस्त प्रस्तुति दी और उनका मन मोह लिया। इस दौरान ज्यूरी सदस्य व एमएलसी अरुण पाठक ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय मे मौलिक विचार प्रस्तुत करने की सलाह देते हुए शुभकामनाएं दी। साथ ही इस विषय पर अपने व्यक्तिगत विचार भी साझा किए।

डॉ0 श्याम मिश्रा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि इस कार्यक्रम में उर्पयुक्त चारों जनपदों से 130 विद्यार्थियों का आनलाइन स्क्रीनिंग के माध्यम से चयन किया गया। द्वितीय चरण के दूसरे एवम अंतिम मे भौतिक रूप से 26 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन सभी छात्रों के भाषण का मूल्यांकन ज्यूरी सदस्य विधायक अरुण पाठक , सदस्य, विधान परिषद, प्रो0 राजेश कुमार द्विवेदी, निदेशक, महाविद्यालय विकास परिषद, रतन कुमार श्रीवास्तव, आई.पी.एस. (सेवानिवृत्त), शगणेश तिवारी, प्रिया तिवारी, नेहरू युवा केन्द्र, कानपुर देहात द्वारा किया गया।

कार्यक्रम समन्यवयक डॉ0 श्याम मिश्रा ने जानकारी दी कि नोडल सेंटर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में दोनों दिवसीय में प्रतिभाग करने वाले कुल 77 प्रतिभागियों में से तृतीय चरण के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव विषय श्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुना गया है। उनके नाम नीरू भदौरिया, सुदीप कृष्णा, रूपल श्रीवास्तव,खिजरा खान, वैष्णवी गुप्ता, हिया मिश्रा, सिदरा हरीम, कार्तिक रावत, अदीबा सिद्दकी, अनुष्का शुक्ला है।

कार्यक्रम का संयोजन डा0 प्रवीन कटियार एवं उनकी टीम ने किया।धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव ने किया।

इस मौके पर डॉ0 पुष्पा ममोरिया, डॉ0 राम मनोहर, डॉ0 पंकज द्विवेदी तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों/विभागा के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top