जम्मू, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डोगरा लॉ कॉलेज और डोगरा डिग्री कॉलेज की 4 जेएंडके बटालियन एनसीसी इकाइयों और एनएसएस इकाइयों ने सरकारी अस्पताल, गांधी नगर, जम्मू के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में तीनों कॉलेजों के छात्रों और कर्मचारियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और महत्वपूर्ण योगदान देखा गया। शिविर का उद्घाटन गुलचैन सिंह चाढ़क (पूर्व मंत्री, डोगरा सदर सभा के अध्यक्ष और डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष) ने किया जिन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और रक्तदान के महत्व को एक मानवीय कार्य के रूप में उजागर किया जो सामुदायिक बंधनों को मजबूत करता है और जीवन बचाता है।
शिविर को कुल 106 छात्र स्वयंसेवकों के साथ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। डोगरा डिग्री कॉलेज ने 17 दानदाताओं के साथ योगदान दिया, डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने 2 दानदाताओं और डोगरा लॉ कॉलेज के दानदाताओं की संख्या 16 थी। रक्तदान शिविर की देखरेख सरकारी अस्पताल, गांधी नगर के रक्त केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉ. उत्तरा संब्याल ने की। साथ ही अस्पताल की सीनियर नर्स अंकिता कुमारी, जूनियर नर्स अमिता वर्मा और मल्टी-टास्क सर्विस ऑफिसर धीरज सहित एक समर्पित टीम ने भी रक्तदान शिविर का संचालन किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा