Madhya Pradesh

इंदौर को स्वच्छ बनाने के लिये जुटी छात्राएं, स्वच्छता में विद्यालय को नंबर वन बनाने का लिया संकल्प

शासकीय सीएम राइज अहिल्याश्रम कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2

इंदौर, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । शासकीय सीएम राइज अहिल्याश्रम कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 की छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से शिक्षा जगत में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में उपलब्धियां हासिल कर अपनी पहचान बनाई है। अब छात्राओं ने संकल्प लिया है कि वे अपने विद्यालय को शिक्षा जगत का स्वच्छ विद्यालय भी बना कर दिखाएगी। उन्होंने स्वच्छ इंदौर के नारे को विस्तारित कर उसमें स्वच्छ विद्यालय को जोड़कर अपनी अभिलाषा को विद्यालय की दीवारों पर भी लिखा है।

विद्यालय के प्राचार्य दीपक हलवे ने रविवार को बताया कि छात्राओं ने संकल्प लिया है कि वे विद्यालय में लगाये गए डस्टबिनों, सुविधाघरों, बाग-बागीचों और खेल मैदानों का उपयोग करते समय अपनी ओर से स्वच्छता का पूरा ध्यान रखेंगी। विद्यालय में छात्राओं की जागरूकता और कर्तव्यनिष्ठा को देख नगर निगम ने भी अपनी ओर से पहल कर सुविधाघरों की रिपेयरिंग,प्रांगण में स्थित पचास से ज्यादा पेड़ों की कटाई-छटाई करने सहित सार्वजनिक पेयजल टंकी में स्टील नलों की फिटिंग , चेम्बरों पर ढक्कन एवं पानी की निकासी ओर सुविधाघरों में नए दरवाजे लगाये जाकर प्रतिदिन निगम अमले द्वारा देखरेख की जा रही है। हलवे ने बताया कि विद्यालय की दीवारों की डेंटिंग पेंटिंग कर उन पर आकर्षक पेंटिंग करवाई गई है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top