Uttar Pradesh

वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जड़ा ताला,धरना प्रदर्शन

काशी विद्यापीठ में छात्रों का प्रदर्शन

विश्वविद्यालय परिसर में अराजक तत्वों के प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग

वाराणसी,19 मार्च (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में बुधवार को पंत प्रशासनिक भवन में जुटे छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में अराजक तत्वों का प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रदर्शन के दाैरान कुलपति कार्यालय में ताला जड़ दिया और चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना पाकर प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ चीफ प्रॉक्टर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ताला खुलवाते हुए छात्राें काे वहां से

हटाया। इस पर छात्र प्रशासनिक भवन के सामने धरना पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने दो टूक कहा कि अराजक तत्वों का परिसर में आना रोका जाए।

दरअसल कुछ दिन पहले विवि परिसर में छात्र-छात्राएं होली पर्व पर रंग गुलाल उड़ा कर नृत्य कर रहे थे। इसी बीच बाहरी युवक भी वहां पहुंच गए और अभद्रता करने लगे। छात्रों ने उन्हें रोका तो वे पत्थरबाजी कर भाग निकले। इसी को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेता आशुतोष तिवारी ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय के बाहरी दीवारों के पास दुकान लगाने वाले युवकों ने ही परिसर में अराजकता की थी। छात्रों ने कहा कि विवि के दीवार के पास लगे इन अवैध दुकानों को जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। इस दौरान छात्र नेताओं ने प्राक्टोरियल बोर्ड के ऊपर भी सवाल उठाए।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top