Haryana

जींद : महाविद्यालय प्राध्यापिका के निलंबिन के विरूद्ध छात्राओं ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते हुए छात्राएं।

जींद, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिंदू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने प्राध्यापिका के निलंबन के विरोध में शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंच कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी छात्राओं का कहना था कि कॉलेज की प्रबंधक समिति ने कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका डा. रश्मि को पिछले दिनों निलंबित कर दिया था। जिससे छात्राओं में रोष है।

उन्होंने कहा कि डा. रश्मि ने कुछ समस्याओं को लेकर आवाज उठाई थी। समस्या का समाधान करने की बजाय डा. रश्मि को निलंबित कर दिया। डा. रश्मि लगभग डेढ़ दशक से हिंदू कन्या कॉलेज में पूरे समर्पण के साथ छात्राओं को पढ़ा रही थी। उन्होंने कहा कि डा. रश्मि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ उनमें सकारात्मक सोच पैदा करने और नैतिक मूल्य स्थापित करने के अलावा उनकी निजी समस्याओं का हल करने में भी मदद करती रही हैं। उन्होंने मांग कि डा. रश्मि का निलंबन रद्द करते हुए उन्हें बहाल किया जाए। डीसी ने छात्राओं को समाधान का आश्वासन दिया है। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान अंशुल सिंगला ने कहा कि अनुशासन के नियम सभी पर लागू होते हैं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top