जम्मू, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोगरा ग्रुप ऑफ कॉलेज यानी डोगरा लॉ कॉलेज, डोगरा डिग्री कॉलेज और डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कैंपस परिसर में जोश और उत्साह के साथ लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत डोगरा डिग्री कॉलेज के सहायक प्रोफेसर रविंदर राव के औपचारिक परिचय से हुई जिन्होंने सभी का स्वागत करते हुए और इस अवसर के सार पर प्रकाश डालते हुए उत्सव की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के जाप के साथ हुई जिसमें समृद्धि और कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा गया। इसके बाद लोहड़ी उत्सव का एक मुख्य तत्व अलाव जलाने की पारंपरिक रस्म हुई।
पूर्व मंत्री और डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष गुलचैन सिंह चाढ़क ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने लोहड़ी और मकर संक्रांति के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया जिसमें इन परंपराओं को संरक्षित और संजोने के महत्व पर जोर दिया गया। इस मौके पर डॉ. समर देव सिंह चाढ़क, सचिव, डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट, डॉ. धर्मवीर शर्मा, डीन, डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट, डॉ. गीतिका सहगल, समन्वयक, डोगरा एजुकेशनल ट्रस्ट, डॉ. जय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, डोगरा लॉ कॉलेज, डॉ. विकेश कुमार शर्मा, प्रिंसिपल, डोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डॉ. बेला चरक, प्रिंसिपल, डोगरा डिग्री कॉलेज शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन पारंपरिक त्योहारी मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा