
कानपुर,12 मार्च (Udaipur Kiran) । क्राइस्ट चर्च कॉलेज की केमिकल सोसाइटी ने एक विशिष्ट कार्यक्रम जैव उर्वरक का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बीच जैव उर्वरक की जानकारी प्रदान करते हुए कृषि संबंधी समस्याओं व उनके उन्मूलन की जानकारी प्रदान करना था। मुख्य अतिथि के रूप में राज कुमार श्रीवास्तव , शिव शक्ति एग्रो लि. के महाप्रबंधक उपस्थित रहे। यह जानकारी कार्यक्रम संचालन कर रही रासायनिक विभाग की ज्योत्सना लाल ने दी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व प्रार्थना के साथ हुई। प्रार्थना अंग्रेजी विभाग के संकाय सदस्य जोशुआ लॉरेंस द्वारा की गई।मुख्य अतिथि का स्वागत मोमेंटो प्रदान कर तथा शॉल पहना कर किया गया। समारोह मे केमिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित एक पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता बी एससी एवं एम एससी के सभी छात्रों के लिए खुली थी जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया। जिसके पश्चात जैव उर्वरक की जानकारी पर एक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई ।
मुख्य अतिथि राज कुमार श्रीवास्तव , शिव शक्ति एग्रो लि. के महाप्रबंधक ने छात्रों को कृषि उद्योग सम्बन्धी जानकारी प्रदान की तथा बताया कि छात्र छात्राएं कृषि उद्योग में भी अपना भविष्य बना सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्या सिंह ने किया। अवनीश, सुभाष, शिव, महमूद , अरीबा, प्राची आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अंजलि सचान ने जैव उर्वरक पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। जिसमें विभिन्न प्रकार के जैव उर्वरक की जानकारी निहित थी। कार्यक्रम का संयोजन रसायन विभाग की प्रमुख अनिंदिता भट्टाचार्य द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
