पूर्व बर्दवान, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कालना के एक स्कूल में प्रधानाचार्या द्वारा शिक्षक की पिटाई और अपमान किए जाने के विरोध में शनिवार को स्कूल के छात्रों ने बर्दवान-कालना सड़क पर अवरोध कर दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धात्रिग्राम हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका कावेरी सरकार को पिछले बुधवार को स्कूल आने में देर हो गयी थी। जब स्कूल के शिक्षक सुदर्शन नाथ ने प्रधानाध्यापिका से देरी का कारण पूछा तो वह बिगड़ गई और इस दौरान कथित तौर शिक्षक की पिटाई की गई। शनिवार को जैसे ही प्रधानाध्यापिका स्कूल पहुंचीं तो छात्रों के एक समूह ने उन्हें घेर लिया। छात्र प्रधानाध्यापिका से यह पूछने लगे कि उनके शिक्षक सुदर्शन नाथ को क्यों अपमानित किया गया। छात्रों के इतना पूछने पर प्रधानाध्यापिका फिर नाराज हो गई और स्कूल छोड़कर चली गई। इसके बाद छात्रों ने कालना-बर्दवान मार्ग पर सड़क अवरोध कर दिया जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर छात्रों को सड़क से हटाया।
हालांकि प्रधानाध्यापिका का दावा है कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उनका कहना है कि सीसीटीवी की जांच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र का कहना है कि प्रधानाध्यापिका अक्सर देर से आती हैं। इस पर सवाल उठाने पर उन्होंने हमारे एक शिक्षक को परेशान किया, उनकी पिटाई की गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। हम इसके बारे में आज प्रधानाध्यापिका से पूछने गए थे। इस पर वह बिगड़ गई और स्कूल से निकल गई। इसके बाद हमने सड़क अवरोध करने का निर्णय लिया।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा