Bihar

जेडपीएस में आई टीच प्रोग्राम के तहत छात्र बने शिक्षक

अररिया फोटो:जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चे

अररिया 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षक की भूमिका में नजर आए।दरअसल बच्चो को लर्निंग स्कील,स्पोकन स्कील और नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर अग्रणी संस्थान ई-डेक और जेनिथ पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे ।

आई टीच प्रोग्राम के तहत स्कूली बच्चों के द्वारा पेरेंट्स ,भाई बहनों और रिश्तेदारों को विभिन्न विषयो पर एक शिक्षक की भांति पढ़ाने का प्रोग्राम चलाया गया। जिसमे क्लास नर्सरी से लेकर क्लास आठवीं तक के बच्चो ने शानदार तरीके से अपने अविभावकों को पढ़ाते हुए का वीडियो बना कर ई- डेक संस्थान मे भेजा गया।सबसे बेहतर पढ़ाने वाले बच्चो को संस्थान के द्वारा असेंबली टाइम मे बैच प्रदान किया गया ।मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान एवं निदेशक खुर्शीद खान ने सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top