RAJASTHAN

जीजीटीयू में प्रदर्शन, समय सारणी और हॉस्टल सुविधा को लेकर छात्र नाराज़

जीजीटीयू में प्रदर्शन, समय सारणी और हॉस्टल सुविधा को लेकर छात्र नाराज़

उदयपुर, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बुधवार को बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजातीय यूनिवर्सिटी में अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदेश सहमंत्री आनंद निनामा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और विद्यार्थियों ने कुलपति के चैंबर का घेराव कर उन्हें अंदर बंद कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हाल ही में जारी परीक्षा समय सारणी में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का समय तय किया है, जो विद्यार्थियों के लिए असुविधाजनक है। प्रदेश सहमंत्री आनंद निनामा ने कहा, ठंड के मौसम में इतनी सुबह परीक्षा देने आना विद्यार्थियों के लिए बेहद मुश्किल है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सुरावत ने बताया कि दूर-दराज के गांवों से आने वाले विद्यार्थियों को सुबह 7 बजे की परीक्षा के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्र नेता राहुल डिंडोर ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बार-बार हॉस्टल शुरू करने की मांग की गई, लेकिन प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। डिंडोर ने चेतावनी दी कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की कार्यशैली में बदलाव नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन होगा।

इस विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता विनोद, इकाई अध्यक्ष जया, हेमंत खाट, नरेश राठौर और दीपक सहित एबीवीपी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी मांगों पर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top