बिहारशरीफ, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नालन्दा जिलान्तर्गत दीपनगर थानाक्षेत्र के साठोपूर में रविवार की सुबह कोचिंग पढने गये छात्र लापता हो गया। लापता छात्र की पहचान साठोपूर गांव निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र सोनु के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनु रविवार की सुबह कोचिंग में पढने गया था लौटने के क्रम में बालक घर नही पहूंचा तो परिजन खोजबीन करने लगे जब कही पता नही चला तो दीपनगर थान पुलिस को सूचना दी गयी। दीपनगर थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने बताया कि गुमशदा की एक मामला थाने में दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे