Haryana

पानीपत के समालखा में कॉलेज गई छात्रा लापता, मामला दर्ज

पानीपत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत के समालखा स्थित घर से कॉलेज के लिए गई छात्रा बीच रास्ते में लापता हाे गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शनिवार को थाना समालखा में दी गई शिकायत में पन्नालाल नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके पास चार लडकियां हैं। बड़ी लड़की शिवानी उम्र 18 साल है। जोकि वैश्य कालेज समालखा की छात्रा है। शुक्रवार की सुबह सामान्य की भांति कालेज के लिए निकली लेकिन शाम को घर वापिस नहीं आई। काफी इंतजार के बाद उन्होंने कालेज में पता किया तो मेरी लडकी शिवानी कालेज में नहीं पहुंची थी। जिसको परिजनों के साथ मिलकर तलाश किया तथा उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की व रिश्तेदारियों में भी पता किया लेकिन शिवानी का कोई सुराग नहीं लगा। थाना समालखा एसएचओ ने बताया कि पन्नालाल की शिकायत पर शनिवार को गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top