बागेश्वर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंडित बीडी पांडेय परिसर में छात्र संघ चुनावों के स्थगित होने की सूचना मिलने के बाद छात्र नेताओं ने परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान छह छात्र-छात्राएं बेहोश हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत पर चढ़े छात्र नेताओं को एसडीएम मोनिका ने समझा बुझाकर छत से नीचे उतरवाया है।
बृहस्पतिवार को जब हाईकोर्ट के छात्र संघ चुनावों को स्थगित करने के आदेश की सूचना छात्र नेताओं को मिली ताे छात्र नेताओं ने परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रात भर प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने शुक्रवार की सुबह परिसर से परिसर गेट तक उच्च शिक्षा मंत्री की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। कालेज गेट के समीप पुतला दहन किया, जिसके बाद नाराज छात्र नेता राहुल कुमार, ललित कुमार, अजय कुमार, रिया टम्टा, करन कुमार, प्रीति बोरा, भावना, शालू जोशी, नमीश रावत, हरेंद्र दानू, प्रेम दानू, हर्षवर्धन पांडे, अनमोल चन्द्र, दिया खेतवाल, संस्कार भारती, हरीश कुमार, नीरज जोशी और आयुष थापा ने परिसर के भवन की छत पर चढ़कर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, सरिता पांडेय, करीना, हिमानी, शालू जोशी और पंकज कुमार बेहोश हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी हालत में सुधार है। परिसर में छात्र छात्राओं का धरना जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कमल किशोर कांडपाल