CRIME

नारकोटिक्स एक्ट में जेल भेजा गया छात्र निकला निर्दोष

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

छात्र की प्रेमिका का षड्यंत्रकारी बाप गिरफ्तार

हरिद्वार, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स अधिनियम में चरस के साथ गिरफ्तार बीएससी का छात्र निर्दोष पाया गया है। छात्र की बाइक में चोरी छिपे चरस रखी गई थी। बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए प्रतिष्ठित व्यापारी ने ही यह शाजिस रची थी।

थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बी.एस.सी. के छात्र अजय पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम मीठीबेरी लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार को नारकोटिक्स अधिनियम के तहत जेल भेजा गया था। उसके पास से 171 ग्राम चरस बरामद हुई थी। युवक पूछताछ में स्वयं को बराबर निर्दोष बता रहा था। युवक की बातों को क्रॉस चेक करने के बाद पुलिस द्वारा मामला एसएसपी प्रर्मेंद्र सिंह डोबाल के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने बीएससी में पढ़ रहे छात्र के करियर को देखते हुए अलग से टीम गठित की। एसपी सिटी पंकज गैरोला एवं श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने गहराई से छानबीन की तो युवक वास्तव में निर्दोष पाया गया।

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि छात्र के निर्दोष होने का राज सीसीटीवी फुटेज ने खोला। घटना वाले दिन वह पेपर देकर कॉलेज गया था। इसलिए पुलिस कुंवर प्रभा पीजी कॉलेज पहुंची, जहां अलग-अलग जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों ने घटना की सच्चाई सामने ला दी। कैमरे में 02 अज्ञात व्यक्ति युवक की बाइक में चोरी छिपे चरस रखते पाए गए। श्यामपुर पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर घटना के मास्टरमाइंड अनूप गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री नरेश गुप्ता निवासी लालढांग थाना श्यामपुर को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपित की बेटी का जेल भेजे गए छात्र से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो उसे नापसंद था। इसलिए आरोपित ने युवक को फंसाने के लिए अपने एक साथी की मदद से प्लान बनाकर युवक की मोटरसाइकिल में चोरी छुपे चरस रख दी और उसको जेल भिजवा दिया।

नितेश शर्मा ने बताया कि बयान गवाह के आधार पर विवेचना में आरोपित अनूप गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूर्व में गिरफ्तार बीएससी स्टूडेंट अजय के निर्दोष होने की रिपोर्ट भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा -189 के तहत न्यायालय को प्रेषित की जा रही है, ताकि उसका भविष्य बचाया जा सके, क्योंकि गिरफ्तार किए गए अजय की मुकदमे में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई। अब विवेचना से अजय का नाम पृथक कर अनूप गुप्ता का नाम विवेचना में शामिल कर विवेचना की जाएगी। वारदात में संलिप्त दूसरे व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top