Bihar

छात्र राजद ने निकाला विरोध मार्च

मार्च में शामिल छात्र

भागलपुर, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंबेडकर विभाग से मंगलवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने वन नेशन वन इलेक्शन पर विश्वविद्यालय के सभी विभागों में हो रहे परिचर्चा के खिलाफ विरोध मार्च निकाला।

विश्वविद्यालय में वन नेशन वन इलेक्शन पर परिचर्चा की जा रही है। जिसको लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आज भी छात्रों ने विरोध मार्च निकाला और कुलपति के आवास पर आकर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

छात्रों का कहना है कि वन नेशन वन इलेक्शन पर जिस तरह से चर्चा की जा रही है। इस प्रकार से जातिगत जनगणना और अन्य विषयों पर भी विश्वविद्यालय में परिचर्चा की जाए। जिसको लेकर लगातार छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अगर मांग नहीं मानी जाती है तो इसके लिए आगे भी चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top