Bihar

पत्रकार पर हमले के विरोध में छात्र राजद ने जलाया सांसद का पुतला

पुतला जलाते राजद कार्यकर्ता

भागलपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । सांसद अजय मंडल और उनके समर्थकों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई मारपीट के विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ बिहार में विपक्ष के नेताओं ने सांसद को गुंडा बताते हुए कार्रवाई की मांग की वहीं अब भागलपुर में सांसद अजय मंडल का पुरजोर विरोध हो रहा है।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सामने गुरुवार को छात्र राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय मंडल का पुतला दहन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। छात्र राजद के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सांसद ने पत्रकारों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया है। यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है। नेताओं ने सांसद को चरित्रहीन और भ्रष्टाचारी भी बताया है। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से जदयू और भाजपा के लोग जंगल राज की दुहाई देते हैं आज वह कहां है। क्या यह जंगल राज नहीं है। जहां एक सांसद पत्रकार पर हमला करता है। सोचिए वह सांसद है। आम लोगों के साथ किस तरह से व्यवहार करता होगा।

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की सूचना पर खबर संकलन कर रहे पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित के साथ जदयू के सांसद अजय मंडल ने मारपीट की। साथ ही उन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top