
–छात्रा वाणी ने जीती साढे पांच लाख रूपये की स्कॉलरशिप व लेपटॉप
यमुनानगर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । डीएवी कन्या महाविद्यालय की बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की छात्रा वाणी पुंडीर ने पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागी को पांच लाख 44 हजार की स्कॉलरशिप, लेपटॉप व सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 1300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुरिंद्र कौर ने इस उपलब्धि विभाग अध्यक्ष डॉ. सुनीता कौशिक, अध्यापक व विजेता प्रतिभागी को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि छात्रा ने राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रा को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में पाइट राष्ट्र स्तरीय क्वेस्ट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विभाग की प्राध्यापिका डॉ मनमीत कौर व सारिका के नेतृत्व में टीम को भेजा गया। टीम में बीएससी मेडिकल अंतिम वर्ष की छात्रा वाणी पुंडीर, बीएससी नॉन मेडिकल द्वितीय वर्ष की तान्या, बीएससी बायोटेक अंतिम वर्ष की अदिति, बीएससी नॉन मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा महक व वंशिका शामिल रहीं।
प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से 1300 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं से साइंस के अलावा पर्यावरण, फिल्म, करेंट अफेयर्स के अलावा सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में तान्या, अदिति, महक व वंशिका ने सेमी फाइनल राउंड तक जगह बनाई। जबकि वाणी पुंडीर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची। आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों का जवाब देते हुए वाणी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
