पटना, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय विद्यालय, हथुआ के छात्र ने राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
राज्य सरकार के एससी-एसटी कल्याण विभाग से संचालित डॉ. भीमराव आम्बेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय, हथुआ (गोपालगंज) के वर्ग पांच के छात्र अमरेश कुमार ने अंडर-13 आयु वर्ग में 50 किग्रा भारोत्तोलन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
राज्य के 91 संचालित डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय विद्यालयों के छात्रों के लिए यह गौरव का क्षण है। इन विद्यालयों में छात्रों को न केवल शिक्षा, बल्कि खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार की पहल और समर्पित प्रशिक्षकों के प्रयास से छात्र लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
डॉ. भीमराव आम्बेडकर आवासीय विद्यालयों में खेल को लेकर सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है। इन विद्यालयों के छात्र अब जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में उपस्थिति दर्ज कराते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल के दिनों में कई छात्रों ने विभिन्न खेलों में जिला और राज्य स्तर पर पदक जीते हैं, जो इन विद्यालयों की सफलता की कहानी कहता है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग इन विद्यालयों के छात्रों को खेल के क्षेत्र में और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए नियमित रूप से अनुश्रवण कर रहा है। विभाग की यह प्राथमिकता है कि हर छात्र को कौशल का प्रदर्शन करने और राज्य व देश का नाम रोशन करने का अवसर मिले।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी