Uttar Pradesh

कोमा में जाने से हुई थी छात्रा नसरा ​फातिमा की मौत

कानपुर पोस्टमार्टम हाउस की फाइल फोटो

कानपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र स्थित छिवली नदी के पास मंगलवार को हुए सड़क हादसे में ग्याहरवीं की छात्रा नसरा फातिमा की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नसरा के सिर पर गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सिर की हड्डी टूट जाने के चलते दिमाग में खून बहने से वह कोमा में चली गई थी। इसी के चलते उसकी मौत हो गई थी।

फतेहपुर थाना क्षेत्र के बिंदकी निवासी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के ग्याहरवीं में पढ़ने वाली छात्रा नसरा फातिमा अपनी अन्य सहेलियों व अध्यापकों के साथ कानपुर स्थित आईटीआई घूमने आ रहे थे। तभी रास्ते मे उनकी निजी बस रास्ते मे खड़े एक ट्राले से टकरा गयी थी। जिसमे नसरा समेत 16 गंभीर रूप से घायल लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बुधधार काे आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आई थीं। जिससे दिमाग की हड्डी टूट गयी और दिमाग के अंदर अत्याधिक खून बह जाने से वह कोमा में चली गयी थी। इसी कारण उसकी मौत हुई। उधर बेटी की मौत के बाद से ही उसके भाई और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। साथी छात्राओं ने बताया कि नसरा पढाई में काफी अच्छी थी इसलिए स्कूल की सभी अध्यापिकाएं उससे काफी खुश रहती थीं। उधर रोते बिलखते हुए परिजन अपनी बेटी के शव को ले जाकर सुपुर्द ए खाक कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap

Most Popular

To Top