नैनीताल, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । छात्र संघ चुनाव का मामला अब उत्तराखंड के प्रसिद्ध न्यायकारी गोल्जू देवता के दरबार में पहुंच गया है। शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से नाराज संभावित छात्र संघ प्रत्याशी न्याय की गुहार लगाने घोड़ाखाल स्थित गोल्जू देवता के मंदिर पहुंचे।
इस अवसर पर आशीष कंडवाल ने बताया कि उन्होंने न्यायकारी गोल्जू देवता से प्रार्थना की है कि वे प्रशासन को सद्बुद्धि दें, ताकि छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द संपन्न हो सके। उन्होंने कहा, “छात्र लंबे समय से चुनाव की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अब हमने अपनी समस्या के समाधान के लिए भगवान का सहारा लिया है।” इस मौके पर कमलेश चंद्र, करन और अभिषेक भी मौजूद रहे। उन्होंने गोल्जू देवता के मंदिर में अपनी अर्जी लिखकर जमा की और मंदिर में घंटी व ध्वज चढ़ाया।
उल्लेखनीय है गोल्जू उत्तराखंड में न्याय के देवता माने जाते हैं। स्थानीय लोग और श्रद्धालु किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनके दरबार में अपनी अर्जी लगाते हैं। यह पहला मौका है जब छात्र संघ चुनाव से संबंधित मामला उनके दरबार तक पहुंचा है। छात्रों को उम्मीद है कि गोल्जू देवता की कृपा से प्रशासन जल्द ही चुनाव तिथि की घोषणा करेगा, जिससे उनका लोकतांत्रिक अधिकार सुनिश्चित हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी