कानपुर, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा ने छलांग लगा दी। छात्रा के नीचे गिरते ही जोरदार आवाज हुई जिसके बाद सभी लोग भाग कर बिल्डिंग के पास पहुंचे। तो खून से लथपथ जमीन पर तड़प रही थी। आनन फानन में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती करवाते हुए घटना की सूचना उसके परिवार को भी दे दी गई। वहीं डॉक्टर का कहना है कि नीचे गिरने की वजह से उसके रीढ़ की हड्डी टूट गई है। इस वजह से अभी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन के रहने वाले शिशिर कटियार ट्रैवल्स की गाड़ी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण कर अपनी पत्नी पल्लवी व बेटी तनिष्का के साथ रहते हैं। मां के मुताबिक उनकी बेटी बीकॉम ऑनर्स फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वर्तमान में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान उसके कुछ विषय के पेपर खराब हुए थे। इस वजह से वह काफी परेशान रहने लगी थी। परीक्षा देकर वापस आने के बाद वह किसी से कोई बात नहीं करती थी। बस घर में गुमसुम पड़ी रहती थी। कई बार उसकी मां ने उसे काफी समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह पेपर खराब होने की वजह खुद को मानकर किसी से कोई बात नहीं करती थी।
पीड़ित मां के मुताबिक आज उनकी बेटी अंतिम पेपर देने गई थी। इस दौरान वह विश्वविद्यालय की स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के नए भवन की पहली मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में कूद गई। इस घटना के बाद स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पण्डिया ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि आज स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के नए भवन की पहली मंजिल से एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई। सूचना होते ही तुरंत छात्रा को हैलट के इमरजेंसी में भर्ती करवाते हुए उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है। छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है और विश्वविद्यालय मामले की जांच कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह