धुबड़ी (असम), 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में अध्ययनरत धुबड़ी जिले के गौरीपुर का रहने वाला एक छात्र आखिरकार बीती रात अपने घर सकुशल पहुंचा गया। बांग्लादेश में ढाका के पास मानिकगंज में एक निजी मेडिकल कॉलेज के चौथे वर्ष का छात्र मनीरुज्जमां सहित कॉलेज के 60-70 छात्र बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय और बांग्लादेश पुलिस की सुरक्षा में पहुंचने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंचे, वहां से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गये।
कोलकाता के सियालदह से ट्रेन से छात्र सबसे पहले पश्चिम बंगाल के कुचबिहार पहुंचे, वहां से वह धुबड़ी के गौरीपुर होते हुए अपने घर पहुंचा। छात्र आंदोलन के कारण बांग्लादेश के मौजूदा हालात बेहद खराब हो गए हैं। छात्र ने बताया कि इंटरनेट, फोन कॉल स्विच ऑफ कर दिए गए हैं। सैकड़ों लोगों के मरने की बातें कही जा रही हैं। घर पहुंचे छात्र को देख कर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय पाश