नगांव (असम), 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के बटद्रवा के कदमनी इलाके में हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार को स्कूल से साइकिल लेकर घर लौट रहे जुनेद आलम को नगांव से धिंग की ओर आ रही तेज रफ्तार कार (एएस-02एएन-9704) ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक स्थानीय स्कूल के आठवीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक कदमनी पथार का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बटद्रवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद वाहन का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दुर्घटना में शामिल वाहन चालक की तलाश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी