Delhi

करंट लगने से छात्र की मौत

नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य ज‍िले के अंतर्गत रंजीत नगर इलाके में एक यूपीएससी स्टूडेंट की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। छात्र को कंपाउंड के एंट्री गेट पर जमा पानी में करंट लगा। गेट के साथ ही एक ब‍िजली का खंभा लगा है ज‍िस पर ब‍िजली और अन्‍य के तारों का जाल बुना देखा जा सकता है। इस दर्दनाक हादसे पर दिल्ली से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट शेयर कर दु:ख जताया है।

मालीवाल ने लिखा ‘एक्स’ पर लिखा, दिल्ली के पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है। उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब देंगे। सड़क पर चलने से मौत हो गई, सॉरी? इस घटना में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए एवं सभी जिम्मेदारों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।’

बताया जाता है कि इस मामले पर जानकारी लेने का प्रयास क‍िया गया। रणजीत नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मध्य जिले के डीसीपी एम. हर्ष वर्धन ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान नीलेश राय के रूप में हुई है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top