West Bengal

नदी में डूबने से छात्रा की मौत

मानिकचक ग्रामीण अस्पताल

मालदा, 01 मई (Udaipur Kiran) । गंगा नदी में नहाने गई एक स्कूल छात्रा की डूबने से मौत हो गई। घटना मालदा के मानिकचक स्थित पश्चिम नारायणपुर इलाके की है। मृतका का नाम खुशी मंडल (11) था। वह नारायणपुर हाई स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी।

सूत्रों के अनुसार, खुशी गुरुवार को गांव के सहेलियों के साथ स्थानीय गंगा नदी में नहाने गई थी। जैसे ही वह पानी में उतरी, तेज बहाव की चपेटमें आ गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो क्षेत्र के निवासी बचाव कार्य में जुट गए। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद खुशी को खोज लिया गया। उसे मानिकचक ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही मानिकचक थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top