Chhattisgarh

तालाब में डूबने से छात्र की मौत

सिटी कोतवाली धमतरी।

धमतरी , 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । तालाब में नहाने गए कक्षा चौथी के एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मगरलोड थाना के विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक धनीराम नेताम ने बताया कि ग्राम बेलोरा निवासी गीतांशु ध्रुव आठ वर्ष पुत्र बुद्धेश्वर ध्रुव 21 जुलाई को मोहल्ले के अन्य दोस्तों के साथ गांव के बांधा तालाब में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया, तो दादी केशर बाई गीतांशु को ढूंढने गई। तालाब के पचरी में कपड़ा पड़ा हुआ था। वहां पर अन्य बच्चों ने बताया कि वह पानी में डूब गया है। घटना की जानकारी जब स्वजनों को हुआ तो तालाब से ढूंढकर उन्हें बाहर निकाला। तत्काल उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस 22 जुलाई को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top