Bihar

परीक्षा केंद्र को बदलने को लेकर विधार्थी परिषद  ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

प्राचार्य को ज्ञापन सौपते छात्र नेता

पूर्वी चंपारण,08 जनवरी (Udaipur Kiran) । एम.एस काॅलेज में संचालित वोकेशनल कोर्स सत्र 2022-25, 2023-26, 2024-27 का परीक्षा केंद्र गृह जिला में कराने को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मोतिहारी नगर ईकाई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियांशु सिंह ने कहा कि एम.एस कॉलेज मोतिहारी का परीक्षा सेंटर मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर कर दिया गया है,जिससे छात्र छात्राओं को वहां जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।ऐसे में परीक्षा केंद्र में बदलाव किया जाना जरूरी है,अन्यथा गुरूवार से महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

मौके पर उपस्थित नगर मंत्री हिमांशु सिंह, नगर सह मंत्री मृदुल कुमार, महाविद्यालय अध्यक्ष शशि कुमार सिंह, रौशन राज गुप्ता, वरुण कुमार, आयुष गुप्ता, उत्कर्ष सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top