RAJASTHAN

धौलपुर में विद्यार्थी परिषद ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

धौलपुर में विद्यार्थी परिषद ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

धौलपुर, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर द्वारा रविवार को शहर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जयपुर प्रांत के सेवार्थ विद्यार्थी एसएफएस प्रांत प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एक ऐसे संत थे, जिनके रोम का हर कण राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत था। राष्ट्र के दीन हीन लोगों की सेवा को ही विवेकानंद ईश्वर की सच्ची पूजा मानते थे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक विकास अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी विद्यार्थी परिषद गैर राजनीतिक छात्र संगठन है। जो समाज और छात्रों के बीच में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को साथ लेकर चलने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसके आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद जी हैं। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष भगवान सिंह मीणा द्वारा किया गया। अंत में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की इकाई अध्यक्ष प्रिया लवानिया द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top