HimachalPradesh

बस किराया बढ़ने से छात्र समुदाय सबसे ज्यादा प्रभावित : एबीवीपी

नाहन, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बस किराए में की गई वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। इकाई मंत्री निखिल ने एक प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस सरकार का यह कदम पूरी तरह से छात्र विरोधी है और इससे सबसे अधिक प्रभावित छात्र समुदाय हो रहा है।हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में छात्र-छात्राएं रोजाना स्कूली, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा के लिए सार्वजनिक परिवहन पर निर्भर रहते हैं। अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से मध्यम या निम्न वर्ग से आते हैं, जिनके लिए पहले से ही शिक्षा की लागत वहन करना कठिन है। ऐसे में बस किराए में की गई यह वृद्धि उनके ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रही है।

परिषद ने मांग की है कि राज्य सरकार तुरंत बस किराया वृद्धि को वापस ले और छात्रों के लिए विशेष रियायत या पास व्यवस्था को और सुलभ तथा प्रभावी बनाए। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस छात्र विरोधी निर्णय को वापस नहीं लेती, तो परिषद पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top