CRIME

फांसी के फंदे से लटक कर छात्र ने की आत्महत्या

घर के बाहर खड़े लोग

भागलपुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित एसके मिश्रा के मकान में रह रहे किराएदार नवगछिया तेतरी निवासी शिव कुमार प्रजापति ने फांसी के फंदे से लटक कर अपना जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

घटना को लेकर सूरज का भाई विकास ने बताया कि सूरज दो दिन पहले ही अपने गांव से आया था और यहां पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं पास में ही लाइब्रेरी का संचालन करता था। शनिवार सुबह सूरज के रूम पार्टनर ने घर वालों को फोन कर घटना के बारे में सूचित किया। इसके बाद परिवार के सदस्य यहां पर आए।

परिवार के सदस्यों का कहना है कि सूरज पढ़ने में भी काफी तेज था और सूरज परिवार वालों को किसी से कोई अन बन की बात भी नहीं बताया था। सूरज के पिता की मृत्यु भी 6 महीना पूर्व भी हुआ था। घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और एफएसएल की टीम भी घटना से साक्ष्य जुटाकर जांच में जुट गई है। सूरज के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top