लखनऊ, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के एक निजी विश्वविद्यालय में शुक्रवार की सुबह हॉस्टल के कमरे में छात्रा का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उसने कमरे में आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची चिनहट थाना की पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट और छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा की पहचान मथुरा की रहने वाली अक्षिता उपाध्याय (20) के रूप में हुई है। वो यहां पर कैंपस में बने हॉस्टल के चौथे ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 308 में रह रही थी। उसके साथ सीमा और अलीशा खान भी रहती है। शुक्रवार की सुबह अलीशा ने अक्षिता के कमरे का दरवाजा खटखटाया। भीतर से काेई भी आवाज नहीं आयी। जब दरवाजा नहीं खुला ताे किसी प्रकार की अनहाेनी की आशंका पर अलीशा ने असिस्टेंट वार्डेन दीप्ति मिश्रा को सूचित किया। उन्हाेंने चाैकीदार की मदद से दरवाजा खुलवाया ताे देखा कि अक्षिता की लाश पंखे के सहारे झूल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की तलाशी ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट और मोबाइल मिला है, जिसे जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में परिवार को जानकारी देते हुए कमरे में उसके साथ रहने थाली छात्रा से भी पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक