West Bengal

इंग्लिश परीक्षा खराब होने से अवसाद में छात्रा ने की आत्महत्या

dead body

कोलकाता, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती थाना क्षेत्र में एक माध्यमिक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि इंग्रजी परीक्षा खराब होने के कारण वह अवसाद में थी। मृतका की पहचान 24 वर्षीय रुमा नस्कर के रूप में हुई है, जो बासंती सेंट टेरेसा उच्च माध्यमिक गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा थी। इंग्लिश परीक्षा के बाद अवसाद में डूबी छात्रा का परीक्षा केंद्र सोनाखाली उच्च माध्यमिक हाई स्कूल में था। सोमवार को उसकी बंगाली परीक्षा अच्छी हुई थी, लेकिन मंगलवार को इंग्लिश परीक्षा खराब होने से वह तनाव में आ गई। परीक्षा के बाद घर लौटकर उसने किसी से ज्यादा बात नहीं की। परिवार वालों को भी उसकी चिंता नहीं हुई। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब जाकर परिवार को पता चला कि उसने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली थी। तुरंत उसे बासंती ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद बुधवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर कैनिंग महकमा अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस घटना से पूरा इलाका शोक में डूब गया है। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अनुसार, रुमा पढ़ाई में अच्छी थी, लेकिन इंग्लिश परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन के कारण वह मानसिक दबाव में थी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top