Uttar Pradesh

विद्युत तार की चपेट में आने से छात्र की जलकर मौत

विद्युत तार की चपेट में आने से छात्र की जलकर मौत

हरदोई, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शनिवार को विद्युत हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से छात्र बाइक समेत जिंदा जल गया। परिजनों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई की तहरीर पर अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह के अनुसार अतरौली थानाक्षेत्र के परसा गांव निवासी अनुपम मिश्रा (25) रघुनंदन सिंह पीजी कॉलेज सरवा में एलएलबी अंतिम वर्ष का छात्र था। भाई उत्तम मिश्रा के मुताबिक अनुपम शनिवार सुबह बाइक से परीक्षा देने कॉलेज गया था। दोपहर में कॉलेज से लौट रहा था। अतरौली थाना क्षेत्र में जगसरा-परसा मार्ग पर जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर बाइक पर गिर गया, जिससे बाइक में आग लग गई। आग की चपेट में बाइक चला रहा अनुपम भी आ गया। देखते ही देखते बाइक और अनुपम जल गए। ग्रामीणों को जानकारी मिली तो भागते हुए मौके पर पहुंचे और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक और अनुपम जल चुके थे।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के अभियंताओं के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी शाबान खान ने लाइन बदलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों का रुख देखकर वह मौके से चले गए। मृतक के भाई उत्तम की तहरीर पर अधिशासी अभियंता अजय कनौजिया, उपखंड अधिकारी शाबान खान और अवर अभियंता ओम प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Most Popular

To Top