
भागलपुर, 3 मई (Udaipur Kiran) । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में जिले के सन्हौला प्रखंड के तैलोंधा पंचायत के उच्च विद्यालय तैलोंधा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाले छात्र छात्राओं को पंडित गैना लाल मिश्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अजीत कुमार को एक वर्ष तक प्रति माह 1500 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा प्रिया कुमारी को 1000 रुपया मासिक छात्रवृत्ति एक वर्ष तक दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह योजना डॉ. शिशिर कुमार मिश्रा (गैना लाल मिश्र के पोते) एवं अरुण विक्रम, मधुसूदन मिश्र (प्रपौत्र) द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है। इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शनिवार को अरूण विक्रम ने बताया कि यह छात्रवृत्ति मेरे पिता स्वर्गीय डॉ भरत मिश्र के द्वारा गरीब और जरूरतमंद छात्र छात्राओं की उच्च शिक्षा में सहायता के उद्देश्य से शुरू की गई थी। उनके निधन के पश्चात इस कार्य को जारी रखना उनका सामाजिक दायित्व है, ताकि क्षेत्र के बच्चे शिक्षा में आगे बढ़ सकें और किसी प्रकार की आर्थिक परेशानी न हो। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक मोहम्मद हिमाजुददीन, प्रवीण कुमार, बरखा कुमारी, प्रति कुमारी, श्वेता कुमारी, मधुमिता कुमारी, आदया सुमन आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
