मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर निवासी कक्षा नौ में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र की इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ एक फोटो कई दिन से वायरल हो रही थी। गुरुवार शाम को पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि दो दिन पहले थाना पुलिस को सूचना मिली कि कई दिन से 13-14 साल के एक बच्चे की तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। जिसके बाद फोटो के आधार पर थाना क्षेत्र में छात्र की पहचान का प्रयास किया गया। जिसके बाद आज शाम आरोपित छात्र को दबोच लिया। पकड़ा गया छात्र थाना क्षेत्र के अगवानपुर गांव का निवासी हैं और कक्षा नौ में पढ़ता है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल