कानपुर,20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सशक्त युवा ही देश का भविष्य है। वर्तमान में युवाओं को अपग्रेड कर सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। यह बात शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में आयोजित टैबलेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने छात्रों से कहा कि देश की प्रगति में अपनी भागीदारी दर्ज कराएं। इस देश को फिर से विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।तथा कृषि छात्र अपने को डिजिटल सशक्त बनाएं।
कार्यक्रम में 130 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण किए गए।
कार्यक्रम के आयोजक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर मुनीश कुमार ने कहा कि यह डिवाइस बहुत महत्वपूर्ण है । इसका उपयोग बहुत अच्छे से पढ़ाई हेतु करें व सशक्त बनें। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर सीएल मौर्य,निदेशक शोध डॉ पीके सिंह, कुलसचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय एवं विभाग अध्यक्ष उद्यान डॉक्टर वी के त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल