झज्जर, 27 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । त्योहारों के दौरान जिले के बाजारों में बढऩे वाली भीड़ को ध्यान रखते हुए आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस का पहरा और ज्यादा बढ़ गया है। बाजारों में लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है वाहनों के चलते जाम की स्थिति भी बनने लगी है। ऐसे में जाम व अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी को ध्यान रखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाजारों, मॉल, होटल व मुख्य चौक चौराहों पर नजर रखी जा रही है।
बता दें कि दीपावली पर बाजारों में भीड़भाड़ के चलते छीना झपटी व जेब तरास गिरोह सक्रिय हो जाता है। ऐसे में बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए बाजारों में सादी वर्दी में पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। मुख्य बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, जिनमें कुछ कर्मचारी सादा कपड़ों में ड्यूटी करते हुए असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मनचले युवकों, चेन स्नेचर व जेब तराशने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस कड़ी नजर रहेगी हैं। पैदल गश्त के अतिरिक्त राइडर व पीसीआर भी ऐसे स्थानों पर निरंतर गश्त कर रही। दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है। साथ ही यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे है। चौक चौराहे पर जहां पुलिस पी.सी.आर गश्त कर रही है, वहीं अप्रोच रास्तों पर चिता राइडर की तैनाती की गई। ताकि यातायात सुचारू रहने के साथ कोई अपराधिक घटना न हो। क्योंकि त्यौहारी सीजन में छीना झपटी की वारदातें बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा दीपावली से पहले ही इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा ने कहां कि पुलिस कर्मचारी जहां वर्दी में रहकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वही आम नागरिक का भी यह दायित्व बनता है कि वे अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाकर एक अच्छे नागरिक होने का अपना कर्तव्य पूरा करें। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि दीपावली पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बहादुरगढ़ शहर में अलग-अलग स्थानों पर 12 नाके लगाए गए हैं। रोड पर नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर उनको पुलिस की क्रेन द्वारा उठाया गया है और उनके चालान भी किए गए हैं। उन्होंने बहादुरगढ़ वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी वे खरीदारी करने के लिए आए तो अपने वाहनों को पुरानी कोर्ट, पुराना बस स्टैंड, नाला रोड के पास खड़ा करें। बाजारों में वाहन लेकर नए आए इससे यातायात व्यवस्था खराब होती है अपने वाहन को निर्धारित जगह पर ही खड़ा करें और एक अच्छा नागरिक होने का दायित्व निभाएं।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज