सेंसेक्स पहली बार 83 हजार अंक के स्तर के ऊपर पहुंचा, निवेशकों ने 1 दिन में की 5.90 लाख करोड़ की कमाई
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मजबूत ग्लोबल संकेतों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से जमकर की गई खरीदारी के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज जोरदार छलांग लगाई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने 10 दिन बाद एक बार फिर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स पहली बार 83 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत और निफ्टी 1.89 प्रतिशत की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान जमकर हुई खरीदारी के कारण सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी मेटल, ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में दर्ज की गई। इसी तरह बैंकिंग, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, टेक और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज इंडेक्स भी 1.5 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.32 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब 6 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 466.66 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 460.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 5.90 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,069 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,335 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,612 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 122 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,441 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,544 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 897 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर बढ़त के साथ और सिर्फ 1 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सभी 50 शेयर हरे निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 407.02 अंक उछल कर 81,930.18 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद ये सूचकांक दोपहर 2 बजे तक बिकवाली के दबाव का सामना करते हुए सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। बिकवाली का दबाव बढ़ने पर ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 400 अंक नीचे फिसल कर 81,534.29 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में तेजड़ियों ने पूरी तरह से अपना कब्जा बना लिया। लगातार हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण अगले 1 घंटे में ही ये सूचकांक 1,593.03 अंक की जोरदार छलांग लगा कर 83 हजार अंक के स्तर को पार करते हुए अभी तक के सर्वोच्च स्तर 83,116.19 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 1,439.55 अंक की तेजी के साथ 82,962.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 141.20 अंक की तेजी के साथ 25,059.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद काफी देर तक बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण ये सूचकांक फिसल कर 24,941.45 अंक तक आ गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में खरीदार हावी हो गए। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक 514.90 अंक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 25,433.35 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद निफ्टी 470.45 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 25,388.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 4.40 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.37 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.90 प्रतिशत, श्रीराम फाइनेंस 3.68 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर दिग्गजों के बीच इकलौता नेस्ले का शेयर 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
————–
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक