– प्रदेश में 38 दिन में हुई सीजन की आधी बारिश
भोपाल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश में जुलाई माह में जमकर पानी बरसा है। मानसून के दस्तक देने के बाद 38 दिन में ही इस सीजन की आधी यानी 50 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा सिवनी जिले में 31.26 इंच पानी गिरा है। आज 30 जुलाई से एक और स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 31 जुलाई से एक बार फिर पूरा प्रदेश तरबतर होगा। मंगलवार को छतरपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में तेज बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग ने बताया कि अभी साउथ-ईस्ट मध्यप्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। मानसून ट्रफ गुना, रायसेन, मंडला से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है। दो अन्य सिस्टम भी एक्टिव हैं। इस वजह से बारिश का दौर चल रहा है। 31 जुलाई से स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी दिखाई देगी।
प्रदेश में अब तक एवरेज 18.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह नॉर्मल बारिश से 1.6 इंच ज्यादा है। पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 10 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है। पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। सिवनी, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, रीवा संभाग आंकड़ों में पीछे है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / डॉ. मयंक चतुर्वेदी