Madhya Pradesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मप्र में जोरदार प्रदर्शन, निकाली गई आक्रोश रैलियां

आक्रोश रैलियां

भोपाल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में संत और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने आक्रोश रैलियां निकाली और कई जिलों में बाजार बंद रहे। ग्वालियर, गुना, रायसेन समेत कई जिलों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। राजगढ़ में विधायक अमर सिंह यादव ने 100 फीट ऊंचा भगवा ध्वज फहराया गया। रतलाम में महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा थामे जन आक्रोश रैली में शामिल हुए।

ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर मंगलवार को सकल हिंदू समाज और हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या, मंदिर में तोड़फोड़ व महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया। वहीं, अशोकनगर में भी हिंदू समाज ने रैली निकाली। सुभाषगंज में एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी को राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। रैली में संत भी शामिल हुए। नर्मदापुरम में भी हिंदू सकल समाज ने रैली निकाली। रैली के समापन पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।

हरदा में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों, वहां के मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ और संतों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में साधु संत समाज, विभिन्न संप्रदाय और पंथ के गुरु और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में आम लोग भी सम्मिलित हुए। जिन्होंने एक स्वर में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की। लोगों ने हिंदुओं की पुकार, अब बंद करो अत्याचार, महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार बंद करो बंद करो, जैसे नारे लगाए। सभी बांग्लादेश की मौजूदा अंतरिम सरकार पर जमात-ए-इस्लामी जैसे कट्टर इस्लामी संगठनों के सामने झुकने और उसे बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे थे।

विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए महंत ओंकार दास महाराज ने कहा कि हमारी बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है, धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है और पूजनीय संतों को जेल में डाला जा रहा है। हिंदू समाज अब इस स्थिति को स्वीकार नहीं करेगा।ये संदेश हमारा सभी को है। सकल हिंदू समाज की रैली में कांग्रेस विधायक डॉ आर के दोगने भी अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश देश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को घोर निंदा करते है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार को बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े होना चाहिए। आज उन्होंने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भगवा झंडा उठाया है।

जिस देश को हमारी सेना ने मुक्त कराया, वहां हिंदुओं पर अत्याचारः मंत्री परमार

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मंगलवार को इंदौर पहुंचे। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश और देश के कई हिस्सों में जन आक्रोश दिख रहा है। आक्रोश इसलिए दिख रहा है क्योंकि जिस बांग्लादेश को हमारे देश की सेना ने मुक्त कराया। आज वहां के हिंदु और सनातनियों पर अत्याचार हो रहा है। मैं समझता हूं वहां की सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश है।

इंदौर-भोपाल में बुधववार को होगा प्रदर्शन

वहीं, बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन और बांग्लादेश सरकार के विरोध में भोपाल और इंदौर में बुधवार को प्रदर्शन होगा। इंदौर के लालबाग में सुबह 9 बजे रैली निकलेगी। शहर के कई संस्थान, व्यापारी एसोसिएशन ने आधे दिन के लिए काम बंद रखा है। वहीं भोपाल में आधे दिन बाजार बंद रहेंगे। डिपो चौराहे पर हिंदू संगठन प्रदर्शन करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top