ENTERTAINMENT

लंदन में कंगना की ‘इमरजेंसी’ का जोरदार विरोध, दर्शकों को दी गई धमकी

इमरजेंसी

कंगना रनौत का रिलीज हुई फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस समय काफी चर्चा में है। फिल्म की रिलीज डेट भी दो बार टाली गई। आख़िरकार नए साल में ‘इमरजेंसी’ रिलीज़ हो गई। उम्मीद थी कि फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा, लेकिन फिल्म ‘इमरजेंसी’ को उम्मीद से कम रिस्पॉन्स मिला। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लंदन में इसका विरोध किया गया है। इतना ही नहीं फिल्म देखने आए दर्शकों को धमकी भी दी गई है।

लंदन में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का कड़ा विरोध किया है। इसके अलावा गृह सचिव को मामले का संज्ञान लेने को कहा गया है। यह बात भी सामने आई है कि बॉब ने फिल्म देखने गए दर्शकों को धमकी भी दी थी। बॉब ब्लैकमैन लंदन में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा उस इलाके के खालिस्तानी समर्थकों ने लोगों को फिल्म न देखने की धमकी दी है।

इसके परिणामस्वरूप लंदन में ‘इमरजेंसी’ का प्रदर्शन शुरू हो गया और सिनेवर्ल्ड, सिनेमाव्यू जैसी सिनेमा थिएटर ने ‘इमरजेंसी’ को हटाने का फैसला किया है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज के बाद से ही विवादों में है। पंजाब में फिल्म पर बैन की मांग की गई। इसके अलावा सेंसर ने फिल्म से कुछ सीन काटने का भी फैसला किया।——————————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top