कोलकाता, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमलों को लेकर राज्य पुलिस के डीजी राजीव कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को सिलीगुड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजी ने साफ कहा कि अगर पुलिस पर गोली चलाई गई, तो चार गुना गोली से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, हम प्रशिक्षित हैं और जानते हैं कि ऐसी परिस्थितियों में कैसे कार्रवाई करनी है। जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए कड़े कदम उठाने होंगे।
गुरुवार को डीजी राजीव कुमार ने गोवालपोखर में घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की, जो सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना तब हुई, जब एक विचाराधीन कैदी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनकी राइफल छीनने का प्रयास किया। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इसके अलावा, डोमकल में बुधवार रात एक अन्य घटना में पुलिस की गाड़ी पर हमला कर अपराधियों ने एक आरोपित को छुड़ा लिया। हमले में एसआई राणा प्रताप सेनगुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घटनाओं के बाद पुलिस विभाग में तनाव का माहौल है।
गोवालपोखर की घटना में, विचाराधीन कैदी सज्जाक ने शौच का बहाना बनाकर प्रिजन वैन से उतरते ही अपने पास छिपाए हथियार से पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। सज्जाक और उसका साथी अबाल, जो पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे, ने इस हमले की साजिश रची थी। पुलिस ने सज्जाक और अबाल की तलाश तेज कर दी है।
डोमकल में पुलिस की गाड़ी पर हुए हमले ने पुलिस विभाग की चिंता और बढ़ा दी है। हमले के दौरान अपराधियों ने एक आरोपित को छुड़ा लिया और एसआई राणा प्रताप सेनगुप्ता पर हथियार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर