BUSINESS

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार की जोरदार छलांग, इंट्रा-डे में सेंसेक्स 2,131 अंक उछला

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार ने लगाई जोरदार छलांग

– निवेशकों को एक दिन के कारोबार से 1.28 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को पहले सत्र में बड़ी गिरावट का सामना करने के बाद दूसरे सत्र में शानदार रिकवरी की और जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से 2,131 अंक और निफ्टी निचले स्तर से 611 अंक से ज्यादा उछल गए। कारोबार के अंत में हुई मुनाफा वसूली के कारण सेंसेक्स 1.04 प्रतिशत और निफ्टी 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार में एफएमसीजी, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस, पीएसई और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। रियल्टी, मेटल, हेल्थकेयर और मीडिया सेक्टर के शेयरों में जम कर बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में सवा लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 459.43 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 458.15 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.28 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,105 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,833 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,156 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 116 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,488 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,056 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,432 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में और 8 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 77.51 अंक की कमजोरी के साथ 81,212.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से ये सूचकांक 1,207.14 अंक टूट कर 80,082.82 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि, दोपहर 11 बजे के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया। खास कर, दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक निचले स्तर से 2,131.10 अंक उछल कर 923.96 अंक की मजबूती के साथ 82,213.92 अंक के स्तर तक पहुंच गया। कारोबार के आखिरी कुछ मिनट में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 80 अंक लुढ़क कर 843.16 अंक की तेजी के साथ 82,133.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 50.35 अंक की कमजोरी के साथ 24,498.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक दिन के पहले सत्र में ही 367.90 अंक लुढ़क कर 24,180.80 अंक तक पहुंच गया। हालांकि, दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने बाजार पर अपना कब्जा जमा लिया, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 611.50 अंक उछल कर 243.60 अंक की बढ़त के साथ 24,792.30 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 219.60 अंक की मजबूती के साथ 24,768.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिन भर की खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल 4.42 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.09 प्रतिशत, आईटीसी 2.04 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.93 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। श्रीराम फाइनेंस 2.63 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.21 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.13 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.99 प्रतिशत और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top