झांसी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर सिख समुदाय आक्रोशित है। शुक्रवार काे झांसी में सिख समुदाय के दर्जनों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा सिख समुदाय से माफी मांगने को कहा।
शुक्रवार को राहुल गांधी द्वारा विदेश में टिप्पणी की गई थी कि हिंदुस्तान के अंदर सिख समुदाय सुरक्षित नहीं है। राहुल गाँधी द्वारा की गई इस टिप्पणी के विरोध में आज गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु नानक दरबार, झोकन बाग, झाँसी में सभी सिख समाज के लोग एकत्रित हुए। हाथ में काला कपड़ा बांधकर कर राहुल गांधी होश में आओ के स्लोगन व माफी मांगों की तख्तियां लेकर पैदल मार्च निकाला। इलाइट चौराहे पहुंच कर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगों के नारे लगाए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर सरदार परमजीत सिंह मन्नी ने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा से ही सिख समाज के विरोध में रही है। हम 1984 को भूले नहीं हैं और उसके बावजूद विदेश में जाकर ऐसी टिप्पणियां करना कि हिन्दुस्थान के अंदर सिक्ख सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए। हिन्दुस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना सम्मान सिखों को दिया है। शायद किसी सरकार ने पूर्व में नहीं दिया। चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए उनका इतिहास पाठ्यक्रम में लाया गया और वीर बाल दिवस के रूप में सरकारी छुट्टी घोषित की गई। कहा कि राहुल गांधी को सिखों के विरोध में दिए गए अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके पर अमन दीप सिंह भाटिया,दिलबाग सिंह भूसारी,गगन दीप सिंह, सतनाम सिंह, गुरविंदर सिंह सबरवाल, सरबजीत सिंह कोहली,कृष्णपाल सिंह,रत्नाकर सिंह बबुआ,प्रतिपाल सिंह बिट्टू,राजू भल्ला,वीटु सेठी, रिंकी सरना,रणजीत सिंह धंजल,सुरेंदर पाल सिंह,मोहन सिंह भूसारी, विनकी सरना,बॉबी भूसारी,तलविंदर सिंह लकी,रौनक सिंह,सिमर सिंह आदि मौजूद रहे और रोष प्रकट किया। अंत में गगन दीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया